IPL 2022: पर्पल कैप की सूची में टाप तीन में भारतीय गेंदबाज

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में बल्ले और गेंद का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। इस सीजन में आइपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें प्वाइंट्स टेबल में नीचे तो पहली बार खेल रही दो टीमें टाप चार में बने हुए हैं। इस सीजन में अब तक हुए मैचों की बात करें तो यहां कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर भी खड़ा किया है तो कुछ 68 जैसे लो स्कोर पर भी आउट हुए हैं। इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों में पर्पल कैप को लेकर होड़ मची हुई है। फिलहाल इस सूची में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा है।

वर्तमान में इस सूची में युजवेंद्र चहल का कब्जा है। उन्होंने 7 मैचों में अपने विकटों की संख्या को 18 कर लिया है। दूसरे नंबर पर लगातार पांच मैच जीत चुकी हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन हैं। उनके खाते में 7 मैचों में 15 विकेट हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। एक वक्त चहल के साथ अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके खाते में अब 7 मैचों में 13 विकेट हो गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker