शेयर मार्केट मामूली गिरावट के साथ हुआ बंद

दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार और रुपये में बड़ी गिरावट आई। कारोबार के दौरान 1,000 अंक की गिरावट के बाद सेंसेक्स में थोड़ी रिकवरी आई। हालांकि, इसके बावजूद सेंसेक्स 410 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 0.6 फीसदी गिरकर 17,748 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 17,576 अंक के निचले स्तर पर चल गया था। इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर एक महीने के निचले स्तर 74.07 पर आ गया। 

बीएसई इंडेक्स पर जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें एयरटेल सबसे आगे है। एयरटेल में 3.68  फीसदी की गिरावट रही। वहीं, टेक महिंद्रा में 3.41 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.22 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व, एचसीएल, इन्फोसिस, टीसीएस के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। बढ़त वाले शेयरों में पावरग्रिड, एनटीपीसी, सनफार्मा, टाइटन, कोटक बैंक आदि शामिल हैं। चीनी डेवलपर एवरग्रांड के दिवालिया होने की आशंका के बीच अब बिजली संकट ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है। ये आशंका है कि चीन में ऊर्जा की कमी अर्थव्यवस्था के विकास को प्रभावित कर सकती है। कच्चे तेल की कीमतें भी बढ़ी हैं, इसका भी असर दिख रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker