Share Market: हरे निशान पर शेयर बाजार, 49,900 के पार सेंसेक्स

नई दिल्ली: कल कोरोना के बढ़ते मामले से सहमे शेयर बाजार में आज बढ़त नजर आ रही  है। बीएसई का सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ  49,884.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 140.47 अंकों की छलांग लगाकर 14,755.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। आज शेयर बाजार में बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में तेजी नजर आ रही है। आज सबसे अधिक 4.42 फीसदी की तेजी ओएनजीसी में नजर आ रही है। वहीं, रिलायंस, डॉ. रेड्डी, बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंडसएंड बैंक, सनफार्मा, टीसीएस हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एनटीपीसी, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा लाल निशान पर हैं।

देश में कोरोना के बढ़ते मामले का असर सोमवार को शेयर बाजारों पर देखने को मिला। निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ने से सेंसेक्स 1145 अंक लुढ़ककर 50 हजार अंक से नीचे 49744 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 306 अंक फिसल कर 14675.70 अंक पर आ गया। आनंद राठी के इक्विटी शोध (बुनियादी) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच भारतीय बाजार भी स्थिर रुख के साथ खुले। हालांकि, दोपहर के कारोबार में बाजार नीचे आए। कोविड-19 के मामले बढ़ने की चिंता तथा इसका आर्थिक प्रभाव पूर्व के अनुमान से कहीं अधिक रहने की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके चलते बाजार में बिकवाली हावी हो गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker