सुनील गावस्कर ने कहा-विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान टीम भारत की सर्वश्रेष्ठ

अपने जमाने के दिग्गज बैट्समैन सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान टीम को इंडिया की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम करार देते हुए बोला कि शानदार गेंदबाजी आक्रमण के कारण यह पूर्व की टीमों की तुलना में अधिक संतुलित बन गयी है. कोहली की कप्तानी में इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा तथा टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप श्रेणी में पहले स्थान पर है. इस टीम ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया था और ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली इंडिया टीम बनी थी. गावस्कर ने निजी न्यूज़ चैनल में बोला, ”मेरा मानना है कि वर्तमान टेस्ट टीम संतुलन के मामले में, क्षमता के मामले में, कौशल के मामले में और जज्बे के मामले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ इंडिया टीम है. मैं इससे बेहतर इंडिया टेस्ट टीम के बारे में नहीं सोच सकता. ”

गावस्कर ने बोला कि वर्तमान टीम की विशेषता उसका विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच और परिस्थितियों में मैच जीत सकता है. इस पूर्व कप्तान ने बोला, ”इस टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है. इसको परिस्थितियों की मदद की जरूरत नहीं है. परिस्थितियां कैसी भी हों वे किसी भी विकेट पर मैच जीत सकते हैं. बैट्समैन के मामले में 1980 के दशक की टीमें भी काफी हद तक ऐसी ही थी लेकिन उनके पास वैसे गेंदबाज नहीं थे जिसे विराट के पास हैं. ”

इंडिया के वर्ल्डस्तरीय गेंदबाजों के बारे में गावस्कर ने बोला, ”निश्चित तौर पर इंडिया के पास आज विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो बेहद जरूरी थी. बोला भी जाता है कि अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो मैच नहीं जीत सकते. हमने आस्ट्रेलिया में 20 विकेट लेने के लायक गेंदबाजी की.” इंडिया के पास हमेशा अच्छे बैट्समैन और स्पिनर रहे हैं लेकिन अभी उसके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं जिससे वह हाल के वर्षों में दुनिया की शीर्ष टीम बन गयी.

इंडिया की तरफ से 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाने वाले गावस्कर ने बैट्समैन के मामले में बोला कि वर्तमान इंडिया टेस्ट टीम आस्ट्रेलिया जैसी टीमों से अधिक स्कोर बना सकती है जो अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है. उन्होंने बोला, ”आपको रन भी बनाने होते हैं. हमने 2018 में इंग्लैंड में देखा. हमने 2017 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में देखा. हमने हर बार 20 विकेट लिये लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना सके. लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे बैट्समैन हैं जो आस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में अधिक रन बना सकते हैं. ”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker