चीन ने उइगरों को सताने के लिए कई उपाय किए, UN रिपोर्ट से खुलासा

दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को चीन के शिनजियांग इलाके में मानवाधिकारों के भीषण हनन के बारे में अपनी रिपोर्ट  जारी की. जिसका लंबे समय से दुनिया को इंतजार था. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने अपनी 48-पृष्ठ की रिपोर्ट में कहा है कि चीन उइगर मुसलमानों के दमन के लिए जो तौर-तरीके अपना रहा है वे ‘मानवता के खिलाफ संभावित अपराध’ हो सकते हैं. बहरहाल रिपोर्ट में इसे नरसंहार नहीं कहा गया है. इस रिपोर्ट में चीन के सुदूर-पश्चिमी क्षेत्र में उइगरों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ मानव अधिकारों के उल्लंघन के तरीकों की एक पूरी सीरीज को विस्तार से पेश किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने लंबे समय से मानवाधिकार समूहों और पश्चिमी देशों के उन आरोपों पर मुहर लगाने का काम किया है कि उइगर समुदाय के बड़े हिस्से को निर्वासन में  रखा गया है. यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने उइगरों को सताने के लिए कई उपाय किए हैं. जिनमें टाइगर चेयर पर बांधकर पिटाई करना, रेप करना और ड्रग्स देने जैसे काम शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने अपनी 48 पेज की रिपोर्ट में कहा है कि चीन की सरकार के आतंकवाद-रोधी और ‘अतिवाद-विरोधी’ रणनीतियों को लागू करने से शिंजियांग में ‘मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ है.’

छत्तीसगढ़ में 0.4 फीसदी ही है बेरोजगारी, देश में सबसे कम

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन की सरकार ने शिंजियांग में बड़े पैमाने पर लोगों को मनमाने ढंग से कैद में रखा है. किसी के व्यवहार पर जरा भी शक उसे जेल में पहुंचाने के लिए काफी है. कैदियों को प्रताड़ित करने के लिए टाइगर चेयर का इस्तेमाल आम है. इस चेयर में लोगों के हाथ और पैर बांधकर पिटाई की जाती है. इसके अलावा चीन का खुफिया तंत्र उइगर लोगों पर लगातार खुफिया निगरानी रखता है. जिससे उनका आजादी से रहना दूभर हो गया है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कैद में रखे गए लोगों पर चीन मनमाने तरीके से इलाज के तरीकों को अजमा रहा है. जिससे कैदियों में कमजोरी और वजन का घटना आम है. ये भी कहा कैदियों को ऐसी दवाएं जानबूझकर दी जा रही हैं, जिनसे उनमें सुस्ती बढ़े. इसके साथ ही खासकर महिला कैदियों के साथ रेप और दूसरे तरह के सेक्सुअल वायलेंस के तरीके अजमाए जाते हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker