‘टॉपलेस’ फोटोशूट से हुए विवाद पर काजल अग्रवाल बोलीं- तस्वीर से हुई छेड़छाड़
Kajal Aggarwal PHOTOS: काजल अग्रवाल का 2011 का विवाद एफएचएम इंडिया (FHM India) नाम की मैग्जीन के सितंबर अंक के लिए उनके फोटोशूट को लेकर था.
हालांकि, हकीकत में काजल ने दावा किया कि उन्होंने कभी ऐसी कोई तस्वीर नहीं ली.
काजल अग्रवाल ने कहा था कि उनकी कवर फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई थी और उन्होंने जो बस्टियर पहना था, उसे टॉपलेस दिखाते हुए हटा दिया गया था.
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने इस तरह से फोटोशूट नहीं किया, इसे प्रचार के लिए पत्रिका द्वारा मॉर्फ किया गया था.’ बाद में एफएचएम इंडिया के कार्यकारी संपादक कबीर शर्मा ने अभिनेत्री के बयान से इनकार करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने कहा था, ‘यह आरोप चौंकाने वाला और बेतुका है. एफएचएम ने अपने इतिहास में कभी भी किसी सेलिब्रिटी की तस्वीर से छेड़छाड़ नहीं की है. हमारे पास काजल द्वारा साइन किया गया एक फॉर्म है, जिसमें एसएमएस/ईमेल के आदान-प्रदान के अलावा उनकी शूटिंग की पुष्टि की गई है. यह हैरान करने वाला है कि उन्होंने स्वेच्छा से एक शूट से इनकार करने का फैसला क्यों किया.’
एक्ट्रेस फिलहाल अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. वे आए दिन ही अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.