मलाइका अरोड़ा की पार्टी में बेहद शानदार लुक में पहुंची शाहरुख की वाइफ गौरी
दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान हाल ही में मलाइका अरोड़ा की ब्रांड लॉन्च पार्टी में स्पॉट हुईं जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गौरी ब्लैक कलर के वनपीस ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। फैंस गौरी के अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, ‘क्या बात है आप काफी खूबसूरत दिख रही हैं’। बता दें, हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने ब्रांड Ahikoza लॉन्च की। उनकी इस लॉन्च पार्टी में कई सेलिब्रिटी ने शिरकत की।
अन्य खबर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बतौर आरोपी नामजद किए जाने का फैसला किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी। सूत्रों के अनुसार संघीय जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में बुधवार को इस मामले में एक पूरक आरोप-पत्र या अभियोजन की शिकायत दाखिल करने की उम्मीद है और इसमें अभिनेत्री को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में 37 वर्षीय अभिनेत्री से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की है और आखिरी बार जून में पूछताछ की गई थी।
ये भी पढ़ें – आमिर के समर्थन में आईं Ekta Kapoor
श्रीलंकाई नागरिक फर्नांडीज ने 2009 में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की थी। ईडी ने अप्रैल में पीएमएलए के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की निधि अस्थायी तौर पर कुर्क की थी तथा 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी। ईडी ने तब एक बयान में कहा था, ‘‘सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे। चंद्रशेखर ने लंबे समय तक अपनी साथी रही और इस मामले में सह-आरोपी पिंकी ईरानी के जरिये ये तोहफे अभिनेत्री को दिए थे।’’ उसने बताया था कि इन उपहारों के अलावा चंद्रशेखर ने अपराध के जरिये हासिल की गई रकम से सह-आरोपी अवतार सिंह कोचर के जरिये फर्नांडीज के करीबी परिजनों को 1,72,913 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) और 26,740 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 14 लाख रुपये)की रकम भी दी थी। कोचर को अंतरराष्ट्रीय हवाला ऑपरेटर के तौर पर जाना जाता है।