गर्लफेंड को ब्लैकमेल कर होटल में बुलाया, फिर न्यूड फोटो किया वायरल
गोरखपुर में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया और उसका न्यूड फोटो-वीडियो बना लिया। इसके बाद वह करीब 2 साल तक ब्लैकमेल कर उसे होटल में बुलाकर मनमर्जी करता रहा। फिर एक दिन उसने ‘आखिरी बार’ कहकर उसे होटल बुलाया और दोस्तों के साथ कमरे में जाने को कह दिया। लड़की ने मना कर दिया तो उस शख्स ने लड़की के गांव में उसका न्यूड फोटो वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने कहा- जिसने हमें धोखा दिया, हमने उन्हीं को तोड़ा
एसएसपी के आदेश पर चौरीचौरा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस होटल से इस घटना की शुरुआत हुई है वह पहले से काफी बदनाम रहा है लेकिन पुलिस ने कभी भी न तो यहां जांच की और न ही कार्रवाई की। देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजेश गुप्ता ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे मिलने के लिए तरकुलहा में बुलाया।
लड़की जब मंजेश से मिलने आई तो मंजेश उसे लेकर होटल अनमोल में गया। लड़की के अनुसार मंजेश ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ रेप किया और उसका निर्वस्त्र फोटो और वीडियो बना लिया। इस फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मंजेश ने लड़की का दो साल तक शारीरिक शोषण किया।
लड़की के अनुसार मंजेश हर बार उसे होटल अनमोल में लेकर आता था। लड़की मंजेश से प्रार्थना करती कि उसका फोटो और वीडियो डिलीट कर दे पर उसने नहीं किया। इसको लेकर लड़की हमेशा दहशत में रहती थी। 18 जुलाई को मंजेश ने लड़की को अंतिम बार बुलाया और कहा कि आ जाओ फोटो वीडियो डिलीट कर देंगे।