Oyo होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! पैसों का लालच देकर लड़कियों से करवा रहे थे गंदे काम, आरोपी दलाल गिरफ्तार
Oyo होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़।
नागपुर में मानव तस्करी दस्ते और सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड्डीगोदाम परिसर में स्थित ओयो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी दलाल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी की पहचान ट्रस्ट लेआउट, पांढराबोड़ी निवासी रोशन और सम्मान राजेश डोंगरे के रूप में की गई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि रोशन गड्डीगोदाम परिसर में स्थित ओयो टाउन हाउस होटल में सेक्स रैकेट चला रहा है। वह बाहरी राज्यों से लड़कियों को पैसों का लालच देकर बुलाया था। ग्राहकों से पैसे लेकर वह युवतियों से देह व्यवसाय करवाता था। पुलिस ने पीड़ित युवती को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने नकली ग्राहक तैयार कर रोशन से संपर्क किया। रोशन ने ग्राहक को ओयो होटल में बुलाकर डील पक्की की। इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल में छापा मार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, होटल से मिली युवती पड़ोसी राज्य की है। पुलिस ने रोशन के खिलाफ पीटा एक्ट के तरह मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।