संजय राउत के घर से ईडी ने निकाले 11.5 लाख कैश
दिल्लीः संजय राउत के घर से ईडी ने बरामद किये 11.5 लाख कैश.
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. इस बीच देर शाम, ईडी के सूत्रों ने दावा किया कि राउत के आवास से 11.5 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई थी. वहीं मुंबई पुलिस ने अलग से रविवार को पात्रा चॉल मामले में ईडी की गवाह स्वप्ना पाटकर को कथित रूप से डराने-धमकाने के लिए सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी राउत और पाटकर के बीच कथित बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पर आधारित है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वकोला पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 504 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पाटकर ने राउत पर उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
इस बीच संजय राउत के भाई सुनिल राउत ने कहा है कि जिस लिफाफे में कैश मिला. उस पर एकनाथ शिंदे का नाम लिखा था. सुनिल राऊत ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 10 लाख रुपयो के बारे में मैने साफ कर दिया है की जिस पैकेट में वो पैसे मिले उस पर अयोध्या के लिए और एकनाथ शिंदे ऐसा लिखा था…मतलब ऐसा कि वो पैसा अयोध्या के लिये था.
इस बीच महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राउत की कुछ देर में PMLA कोर्ट में पेशी होगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में देर रात 12 बजे गिरफ्तार किया था. बुधवार को साढ़े छह घंटे की पूछताछ के बाद ED की ओर से यह एक्शन लिया गया. राउत रविवार को शाम 5.30 बजे ED दफ्तर पहुंचे थे.