दूसरे दिन धड़ाम हुई ‘विक्रांत रोणा’, कमाई में भी नहीं कर पायी कोई करिश्मा
दूसरे दिन धड़ाम हुई ‘विक्रांत रोणा।
कन्नड़ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा‘ का जमकर प्रमोशन किया गया। हिंदी भाषी क्षेत्रों के लिए इसका जिम्मा सलमान खान ने उठाया। फिल्म ‘विक्रांत रोणा‘ ने पहले दिन धमाकेदार कलेक्शन किया लेकिन दूसरे दिन के आंकड़े निराश करने के साथ-साथ चौंकाने वाले भी हैं। फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। विक्रांत रोणा अगर वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो आने वाले दिनों में इसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
‘विक्रांत रोणा‘ के हिंदी वर्जन को भी सफलता नहीं मिली। फिल्म को देखने जाने वाले दर्शकों की संख्या बहुत कम है। जबकि समीक्षकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कहा गया कि यह मास ऑडियंस के लिए परफेक्ट फिल्म है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म के हिंदी वर्जन ने एक करोड़ का कलेक्शन किया था।
शुक्रवार को 25 फीसदी की गिरावट हुई और यह महज 75 लाख ही कमाने में कामयाब रही। वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 35 करोड़ का कलेक्शन किया। कर्नाटक में फिल्म ने 23 करोड़ की ओपनिंग ली। रिपोर्ट है कि कर्नाटक में फिल्म ने दूसरे दिन 16.05 करोड़ कमाए।