चीन के कुछ बैंको ने पैसा निकालने पर लगायी रोक
दिल्लीः चीन में कुछ बैंकों ने पैसा निकालने पर रोक लगा दी.
चीन (China) में कई स्थानीय बैंकों में लोग अपना जमा किया हुआ पैसा ही नहीं निकाल पा रहे हैं. बैंक ने पैसा निकालने पर रोक लगा दी है. बैंकों ने नकदी संकट से बचने के लिए यह फैसला लिया है. बीते कुछ वक्त से पैदा हुई स्थिति की वजह से चीनी बैंक बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पहले कोविड-19 महामारी ने सबकी कमर तोड़ दी और रही सही कसर रियल स्टेट में आयी मंदी ने पूरी कर दी है. इससे बैंकों को भारी नुकसान पहुंचा है. विशेषज्ञ इसकी तुलना अमेरिका के हाउसिंग बबल के फटने से कर रहे हैं जिसने 2008 में गंभीर वित्तीय संकट खड़ा कर दिया था.
पढ़े : अमेरिका में गर्भपात पर रोक को सीनेट ने किया अस्वीकार
अप्रैल की शुरुआत में ही मध्य चीन के हेनान और अनहुल प्रांत के कई स्थानीय बैंकों के ग्राहक अपना पैसा निकालने में असमर्थ हो गए थे. इस वजह से लोगों का गुस्सा फूटने लगा, जिसे स्थानीय प्रशासन ने अपने दम पर शांत करने का भी प्रयास किया था. और लोग अपने घर पर रहें इसके लिए एक अनिवार्य फोन ऐप पर प्रदर्शनकारी के कोविड स्टेटस को लाल रंग में सेट कर दिया था. इस दौरान कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए थे जिसमें सरकार समर्थित गुर्गे प्रदर्शनकारियों पर हमला करता हुए नजर आए थे.