राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मियां बढ़ी

दिल्लीः भगत सिंह कोश्यारी के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मियां बढ़ी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. अलग अलग दलों के नेता राज्यपाल के बयान की आलोचना कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के पुत्र और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, ’मेरे पिता राजस्थान से थे और मेरी मां कोल्हापुर से. फिर भी उनकी पहचान मुंबईकर और महाराष्ट्रीयन के रूप में हुई. मुंबई के मूल निवासियों ने सभी का प्यार और सम्मान के साथ स्वागत किया है. इसकी विविधता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है. जब मुंबई भेदभाव नहीं करती तो, आप क्यों कर रहे हैं.’
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आपको महाराष्ट्र के इतिहास के बारे में जानकारी नहीं है, तो बोलना बंद कीजिए. राज्यपाल एक प्रतिष्ठित और सम्मान का पद है. इसलिए आपके विरोध में बोलने से लोग कतराते हैं. परंतु आपके बयान से राज्य की जनता को दुख होता है. महाराष्ट्र की जनता दूसरे राज्य के लोगों को अपने मन और जमीन दोनों में जगह दे रही है, तभी तो लोग यहां व्यवसाय करने के लिए आए और आते रहते हैं. दूसरी तरफ उन्हे कभी ऐसा माहौल मिलेगा क्या? बेवजह, चुनाव नजदीक है तो मुंह में जो आए और कोई कुछ कहे तो बोलना बंद कीजिए. आप यह क्यूं बोल रहे हैं, मराठी मानुष को गुस्सा मत दिलाइए, इतना मैं अभी आपको बता देता हूं.’