दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिश्नोई और उसके गैंग के 10 शूटर्स के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
दिल्लीः बिश्नोई और उसके गैंग के खिलाफ चार्जशीट दाखिल।
पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा में रहे लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के गोल्डी बरार, सचिन बराड़ और दीपक मुंडी पर अब कानून का एक चाबुक और चल गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिश्नोई और उसके गैंग के 10 शूटर्स के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
इनमें से गोल्डी बरार कनाडा में बैठा है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस की कस्टडी में है. वहीं सचिन बिश्नोई और काला जठेड़ी को लेकर खबर है कि वे दुबई भाग चुके हैं, जबकि मुसेवाला हत्याकांड में वॉन्टेड लॉरेंस गैंग का शूटर दीपक मुंडी फरार चल रहा है.
पुलिस ने यह चार्जशीट दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके के एक रियल स्टेट बिजनसमैन की हत्या की साजिश रचने और उससे 1 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी की डिमांड करने के साथ आपराधिक साजिश रचने की संगीन धाराओं में दाखिल की है.
स्पेशल सेल के ACP ललित मोहन नेगी और इंस्पेक्टर रविन्द्र त्यागी के मुताबिक, मोहन गार्डन इलाके में 30 मार्च 2021 को एक बिजनेसमैन के दफ्तर पर गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई और सचिन बिश्नोई के गुर्गों ने एक शूटआउट को अंजाम दिया था. इस गोलीबारी में बिजनेसमैन के दोनों पैरों में गोली लगी थी.