आप कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन ‘
दिल्लीः आप कार्यकर्ताओ का बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन।
केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा सरकारों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी यशपाल की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष ईशान ओहरी, राजन शर्मा समेत अन्यों ने पेट्रो पदार्थों की कीमतों से लेकर खाद्य पदार्थों की कीमतों में आए उछाल के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को और अमीर बना रही है और गरीबों को गरीबी के बोझ तले दबाकर मारने पर उतारू है.
पढ़े : महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूल्या तय.
उन्होंने ऐलान किया कि अभी केवल मात्र आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है लेकिन यदि भाजपा सरकार ने अपने फैसलों को वापस न लिया तो भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में घुसकर भी प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा. आप ने आरोप लगाया कि तरफ केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर रही है जबकि दूसरी तरफ आम जनता की रोजमर्रा की खाने पीने की चीजों से लेकर छोटे बच्चों की पाठ्यक्रम की सामग्री तक के रेट बढ़ाए जा रहे हैं.