नशे में धुत पिता ने बेटे के सिर में मारी गोली, होश आने पर पैरो तले खिसकी जमीन
दिल्लीः नशे में धुत पिता ने बेटे के सिर में मारी गोली।
बिहार के सारण जिले के छपरा से हत्या की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्यारोपी शख्स नशे की हालत में था और घर में सो रहे अपने ही बेटे के सिर में गोली मार दी. नशा टूटने पर जब शख्स को इस बात का एहसास हुआ तो उसने थाने में जाकर समर्पण कर दिया. इस हत्याकांड के सामने आने के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं आमलोग भी भौंचक्के रह गए. युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक मंदिर से पूजा-अर्चना कर घर आया था और सो रहा था.
जानकारी के अनुसार, जिले के नगरा थाना के अफौर गांव में एक पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सोनू के तौर पर की गई है. मृतक के पिता नागेंद्र साह पर आरोप है कि उन्होंने बीती रात सोनू की हत्या उस वक्त कर दी जब वह सो रहा था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 3 खाली कारतूस भी बरामद किया है. घटना के पीछे आपसी विवाद को वजह बताया रहा है. मृतक के भाई अनुज कुमार ने बताया कि सोनू बाबा महेंद्र नाथ का दर्शन करने के बाद घर पहुंचा और सो गया था. देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसके पिता ने सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी.