हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या बने पिता , बेटे का नाम रखा कवीर

दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलरांउडर क्रुणाल पंड्या पिता बने हैं। उन्होंने अपने बेटे की खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। 31 साल के क्रुणाल ने 2 फोटो पोस्ट करते हुए अपने बेटे का नाम भी बताया। उन्होंने लिखा- कवीर क्रुणाल पंड्या।
फोटो में कवीर के साथ पिता क्रुणाल और मां पंखुरी दिख रही हैं। एक में दोनों साथ बैठे हैं। जबकि दूसरे फोटो में क्रुणाल अपने बेटे को किस कर रहे हैं। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब बधाई भी दे रहे हैं।
उनकी पोस्ट पर केएल राहुल ने ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो’ लिखा। जबकि हार्दिक की पत्नी नताशा ने लिखा हार्ट इमोजी शेयर किया। जहीर खान की वाइफ सागरिका ने भी कमेंट कर दोनों को बधाई दी है।
क्रुणाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बतौर उप कप्तान उतरे थे। उन्होंने मौजूदा सीजन के 14 मुकाबलों में 183 रन बनाए हैं। वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी रह चुके हैं। वे लीग के 98 मैच में 1326 रन बना चुके हैं। उनके नाम 61 विकेट भी हैं। वे लीग में एक ही फिफ्टी बना सके हैं।