लद्दाख में दिखा चीनी फाइटर जेट, भारतीय वायुसेना है हाई अलर्ट पर
दिल्लीः अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन । भारत चीन के मध्य चल रही कोर कमांडर बातचीत(Core Commander Meeting) के बीच भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन ने एक बार फिर भारतीय सेना को भड़काने के प्रयास में लद्दाख के नो फ्लाइंग जोन में उड़ान भरी है.चीन के लड़ाकू विमान अब पूर्वी लद्दाख में सीमा के पास देखे गए हैं. भारतीय सेना के मुताबिक चीन ऐसा पिछले तीन चार हफ्तों से कर रहा है. जानकारी के मुताबिक चीन के जे-11 समेत अन्य लड़ाकू विमान वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब उड़ान भर रहे हैं.
LAC पर बढ़ रहा तनाव
चीन की हरकतों के बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. भारतीय वायु सेना ने भी चीन के लड़ाकू विमान के LAC के नजदीक उड़ान भरने के बाद अपने लड़ाकू विमानों को भी हाई अलर्ट पर रख दिया है. कुछ ही मिनटों में भारतीय लड़ाकू विमान अब LAC के नजदीक पहुंच सकते है.
यह भी पढ़े : एनिमल लवर हैं ममता के मंत्री,AC वाला बंगला कुत्तों के नाम कर रखा
फिलहाल भारतीय वायु सेना ने मिग-29 और मिराज-2000 को अलर्ट पर रखा है. चीनी विमानों के भारतीय सीमा में आने की स्थिति में भारत ने मुंह तोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है.