ईरान : अचानक आयी बाढ़ से 17 की मौत, 6 लापता
दिल्लीः
ईरान के सूखा प्रभावित दक्षिणी फार्स प्रांत में अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. सरकारी टीवी चैनल पर शनिवार को प्रसारित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट में एस्ताहबान के गवर्नर युसेफ कारेगर के हवाले से बताया गया कि शहर में बहने वाली रूदबल नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण काफी बढ़ गया. कारेगर के मुताबिक, बचाव दलों ने बाढ़ में फंसे 55 लोगों को बचा लिया, जबकि कम से कम छह लोग अब भी लापता हैं. ईरान जलवायु परिवर्तन के कारण दशकों से सूखे का सामना कर रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने पिछले दिनों देशभर में संभावित भारी मौसमी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी.
विशेषज्ञों के मुताबिक, ईरान में नदियों के किनारे बड़े पैमाने पर इमारतों और सड़कों के निर्माण से अचानक आने वाली बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मार्च 2018 में फार्स प्रांत में अचानक आई बाढ़ से 44 लोगों की जान चली गई थी. फ्रांस प्रांत में काउंटी के गवर्नर युसेफ कारगर ने राज्य समाचार एजेंसी आईआरएनए के हवाले से कहा, ‘कल शाम लगभग 5:00 बजे, एस्टेहबान काउंटी के मध्य भागों में इस्ताहबान और रूदबल शहरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. इस दौरान जो स्थानीय लोग और दूसरी जगहों से आए लोग नदी किनारे गए थे वो लोग उसकी चपेट में आ गए.