छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े चिंताजनक ,24 घंटे में 700 नए मामले

दिल्लीः

 छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए मामले सरकार के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ा सकते हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 700 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 61 हजार 254 हो गई है. राज्य सकरार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है. पिछले एक महीने में राज्य की राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव समेत करीब 15 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आज 12 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 388 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित अलग-अलग जिलों के 7 मरीजों की मृत्यु हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 700 नए मामले आए हैं.

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को रायपुर से 102, दुर्ग से 101 नए मरीज मिले. इसके अलावा राजनांदगांव से 79, बालोद से 25, बेमेतरा से 37, कबीरधाम से सात, धमतरी से 19, बलौदाबाजार से 42, महासमुंद से 24, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 30, कोरबा से 68, जांजगीर-चांपा से 33, मुंगेली से पांच, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 9, सरगुजा से 11, कोरिया से 5, सूरजपुर से 19, बलरामपुर से 11, जशपुर से 11, बस्तर से 9, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा से ए1, कांकेर से 2, नारायणपुर से 13 और बीजापुर से 10 नए संक्रमण के केस आए. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,61,254 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,43,604 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 3596 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,054 लोगों की मौत हुई है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker