फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में पटना पुलिस की SIT गिरफ्तार संदिग्‍ध अतहर परवेज और मोहम्‍मद जलालुद्दीन से कर रही पूछताछ 

दिल्लीः

 फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पटना पुलिस की ओर से गठित SIT ने गिरफ्तार संदिग्‍ध अतहर परवेज और मोहम्‍मद जलालुद्दीन से पूछताछ की है. इसमें चौंकाने वाले तथ्‍य उजागर हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, पॉपुल फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दोनों सदस्‍यों ने पूछताछ करने वाली टीम को बताया कि बिहार में 15000 से ज्‍यादा मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के तकरीबन 15 जिलों में कैंप ऑफिस खोले गए थे, वहीं पूर्णिया में पीएफआई का हेडक्‍वार्टर बनाया गया था. सूत्रों ने यह भी बताया कि पीएफआई के बैंक खाते से तकरीबन 90 लाख रुपये का ट्रांजेक्‍शन हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि हवाला के जरिये पीएफआई के अकाउंट में पैसा आया होगा.

देश विरोधी मुहिम चलाने के मामले में पटना पुलिस की पूछताछ में PFI से जुड़े संदिग्ध अतहर परवेज और मोहम्‍मद जलालुद्दीन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान इन दोनों ने पुलिस को बताया कि बिहार के अंदर PFI अब तक 15 हजार से अधिक मुस्लिम युवाओं को अस्त्र-शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग दे चुका है. युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए राज्य के अंदर करीब 15 जिलों में कैंप ऑफिस खोले गए थे, जबकि पूर्णिया को PFI का हेडक्वार्टर बनाया गया था. ट्रेनिंग देने के लिए बेरोजगार और अनपढ़ युवाओं को टारगेट किया जाता था. युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया जाता था. इसके बाद उन्हें कई तरह की बातें बताई जाती थीं. इसके बाद ये युवा प्रशिक्षण के लिए तैयार होते थे

दरअसल, फुलवारी शरीफ के नया टोला से 11 जुलाई को पटना पुलिस ने अतहर परवेज और मोहम्‍मद जलालुद्दीन को हिरासत में लिया गया था. शुरुआती पूछताछ के बाद 13 जुलाई को इन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद फिर पूछताछ के लिए 16 जुलाई को इन्हें 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था. सोमवार की शाम 5 बजे इनके रिमांड की मियाद पूरी हो जाएगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker