मरगूब अहमद दानिश उर्फ दानिश का इंटरनेशनल कनेक्शन आया सामने

दिल्लीः फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में अहम जानकारी सामने आई है. पटना टेरर मामले में गिरफ्तान मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर का इंटरनेशनल कनेक्शन समाने आया है. ताहिर व्हाट्सएप के जरिये पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में था. ताहिर पहले ही स्वीकार कर चुका है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में अशांति फैलाने के साथ ही विध्वंस फैलाना चाहता है. इसके लिए उसने पूरी साजिश रच रखी थी. ताहिर का इंटरनेशनल कनेक्शन आने के बाद भारतीय जांच और खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं. NIA, RAW और IB के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को इस सिलसिले में बिहार ATS के प्रमुख से पटना में लंबी बैठक कर जानकारी हासिल की थी. अब बिहार ATS मरगूब उर्फ ताहिर को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
बिहार ATS ताहिर को कोर्ट से रिमांड पर लेने के बाद दोबारा से उससे कड़ाई से पूछताछ करेगा. ATS ने ही ताहिर को गिरफ़्तार किया था. मरगूब उर्फ़ ताहिर ने ऑन कैमरा स्वीकार किया था कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में अशांति फैलाना चाहता था. वह भारत में विध्वंस फैलाना चाहता था. इसके लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग कर रखी थी. ताहिर बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगनिस्तान समेत दूसरे अन्य देशों में बैठे आतंकी सोच वाले व्यक्तियों के साथ व्हाट्सएप से लगातार संपर्क में था.
ताहिर फिलहाल बेउर जेल में बंद है. ताहिर को रिमांड पर लेने के लिए ATS ने कोर्ट में आवेदन दाखिल कर दिया है. कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद ATS ताहिर से कड़ाई से पूछताछ करेगी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में अब तक सभी साक्ष्य को एटीएस और बिहार पुलिस से लिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले की जांच अब NIA अपने स्तर से कर सकती है. बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए, आईबी और रॉ के सीनियर अफसर रविवार को पटना पहुंचे थे. यहां उन्होंने बिहार एटीएस चीफ के साथ लंबी बैठक की थी और फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के बारे में जानकारी ली थी. साथ ही फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज मामलों के बारे में भी जानकारी ली गई थी.