पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची
दिल्ली: भारत को बैडमिंटन में डबल ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने चीनी खिलाड़ी हान युवेय को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-11, 21-19 से हराया।
टॉप-4 के मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना जापान की सीना कवाकामी से होगा। शुक्रवार को सिंधु के अलावा लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवान और थॉमस कप के गोल्ड मेडलिस्ट एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने कोर्ट पर उतरे थे। लेकिन, दोनों को पराजय का सामना करना पड़ा। एक समय वे 20-19 से आगे थीं। लेकिन, भारतीय खिलाड़ी बढ़त को अंत जारी नहीं रख सकीं।
32 साल की साइना नेहवाल को जापान की आया अहोनी ने 21-13, 15-21, 22-20 से हराया। साइना निर्णायक गेम के आखिरी 2 प्वाइंट गंवाकर बाहर हुईं। जबकि एचएस प्रणय जापान के ही कोदाई नाराओका से 12-21, 21-14, 21-18 से हारकर बाहर हुए।