एमपी नगरीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ

दिल्लीः

मध्य प्रदेश में आज हुए नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे दौर के मतदान ने प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों और निर्वाचन आयोग सभी को राहत दे दी है. दूसरे चरण में प्रदेश में 72 फीसदी वोट पड़े. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. प्रदेश में सबसे ज्यादा नीमच और सबसे कम कटनी में वोट पड़े.

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. प्रदेश भर के 43 जिलों में 72% मतदान हुआ. पहले चरण से बिलकुल अलग दूसरे चरण में मतदान में लोगों का उत्साह दिखा. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70.1 फ़ीसदी तो पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.9% रहा. नगरीय निकाय चुनावों में मतदान में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले पीछे रहीं.

मतदान में नीमच अव्वल
प्रदेश भर के 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में मतदान में नीमच जिला अव्वल रहा. नीमच जिले में लोगों ने सबसे ज्यादा मतदान किया. यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक 85 फ़ीसदी मतदान हुआ. उसके बाद सिवनी में 84.5%, उमरिया जिले में 83.8%, आगरमालवा में 83.6%, शाजापुर और मंदसौर में 81.2%,गुना में 80.1% मतदान हुआ.

कटनी में मतदान को लेकर उत्साह सबसे कम नजर आया. यहां प्रदेश भर में सबसे कम 60. 7% मतदान हुआ. कटनी के बाद मुरैना और भिंड जिला फिसड्डी रहे. मुरैना में 61.8%, भिंड में 62.7% मतदान हुआ. नीमच जिले की महिलाएं भी मतदान में सबसे आगे रहीं. नीमच में 84 फ़ीसदी से ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उमरिया और सिवनी में भी महिलाएं मतदान को लेकर उत्साहित दिखीं. उमरिया में 83.3% और सिवनी में 83% महिलाओं ने मतदान किया. कटनी में सबसे कम 58 फीसदी महिलाएं अपने घरों से मतदान के लिए बाहर निकलीं. मुरैना में 60.7%, आगर मालवा में 81% महिलाओं ने मतदान किया.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker