महिला ने युवाओं को लापरवाह ड्राइविंग करने पर सबक सिखाया

दिल्लीः सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में 3.6 लाख रोड एक्सिडेंट के मामले दर्ज किए गए थे जिनमें 1.3 लाख लोगों की मौत हो गई थी. रोड एक्सिडेंट (Road accident viral video) से जुड़े मामले दुर्भाग्यपूर्ण होते हैं मगर लोग सड़क पर गाड़ी चलाने की संजीदगी को समझते ही नहीं है. वो लापरवाह ढंग से गाड़ी चलाते हैं और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डालते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (woman gives advice on reckless driving) हो रहा है जिसमें एक महिला उन युवाओं को सबक सिखा रही है जो लापरवाह ड्राइविंग करते हैं.

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें एक महिला युवाओं को ड्राइविंग पर सीख दे रही है. अवनीश अक्सर अजब-गजब पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. इस वीडियो (reckless driving advice by woman viral video) से भी लोगों को काफी सीख मिल रही है मगर उससे भी ज्यादा वीडियो वायरल होने का कारण ये है कि महिला ने सोलह आने सच बात कही है जो लोगों को झकझोर देगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker