बैंक कर्ज घोटाला मामले में CBI की कार्रवाई, 10 ठिकानों पर मारा छापा
दिल्ली: महाराष्ट्र के नरीमन पॉइंट इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) द्वारा दिए गए करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीबीआई इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज करके 10 लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक करीब 1,438.45 करोड़ और 710.85 करोड़ के कर्ज लेकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था.
लिहाजा इसी मामले में छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सबूतों को जांच एजेंसी द्वारा जब्त किया जा रहा है. इस केस में कई प्राइवेट लोगों, कंपनियों सहित कई अज्ञात सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ भी मामले की तफ्तीश शुरू की गई है.
सीबीआई द्वारा दर्ज जो पहली एफआईआर है, उस एफआईआर के अंतर्गत पहले मामले में जिन लोगों और कंपनी को आरोपी बनाया गया है, उनके नाम इस तरह हैं-
- Mrs.Suman Vijay Gupta, Director(Guarantor), Mumbai (Maharashtra)
- Prateek Vijay Gupta, Director(Guarantor), Mumbai (Maharashtra)
- M/s Ushdev International Ltd, Mumbai
- Unknown public servants & unknown other
सीबीआई ने जो दूसरा एफआईआर दर्ज किया है, उस एफआईआर के अंतर्गत जिन प्रमुख लोगों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है, वो इस तरह हैं –
- M/s Anil Ltd., Ahmedabad,
- Amol Shripal Sheth, Director,
- Kamalbhai R Sheth, Director,
- Anish Kasturbhai Shah, Director,
- Ms. Indira J Parikh Dipal Palkhiwala, Director,
- Anurag Kothawala, Director,
- Shashin A Desai, Director
- Unknown private persons and public servants.