जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन स्थापित की

दिल्लीः जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन स्थापित की है. पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हैं जिसके बाद यात्रा स्थगित कर दी गई है. उपराज्यपाल प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार टेलीफोन नंबर जारी किये हैं, जिस पर संपर्क कर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सरकार के जनसंपर्क विभाग और श्राइन बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर: एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149.’ इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि उसका ध्यान अभी राहत अभियान पर है.

अमरनाथ यात्रा 2022 पर निकलने वाले तीर्थयात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर स्थापित किए गए हैं. जम्मू के लिए 18001807198 व श्रीनगर के लिए 18001807199 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.​ जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में हादसे के बाद से आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर सक्रिय हैं.

एनडीआरएफ011-23438252, 011-23438253
कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन नंबर:
 0194-2496240
श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर: 0194-2313149

ज्वाइंट पुलिस कंट्रोल रूम, पहलगाम
9596779039
9797796217
01936243233
01936243018

पुलिस कंट्रोल रूम अनंनतनाग
9596777669
9419051940
01932225870
01932222870

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker