द. अफ्रीकी महिला बैटर लिजेल ली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ताबड़तोड़ बैटर लिजेल ली ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 30 साल की लिजेल ली ने कहा कि वह अलग-अलग इंटरनेशनल टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगी। साल 2021 की आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर ली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से की थी।
उन्होंने दो टेस्ट, 100 वनडे और 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रोटियाज टीम का प्रतिनिधत्वि किया। वनडे इंटरनेशनल में 3,315 रन बनाकर वह दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी20 मैचों में उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतकों के साथ 1,896 रन बनाए हैं। वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं।
ली ने बयान में कहा, ‘मैं बहुत सारी मिली-जुली भावनाओं के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करती हूं। बहुत कम उम्र से ही मैंने क्रिकेट खेला और अपने देश का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधत्वि करना चाहा। मैं पिछले आठ ,सालों में उस सपने को जीने में सक्षम रही और मुझे लगता है कि मैंने प्रोटियाज को वह सब कुछ दिया है जो मैं दे सकती थी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अपने करियर के अगले दौर के लिए तैयार हूं और दुनिया भर में घरेलू टी 20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगी।’