झाड़ियों में मिला पांच महीने के बच्चे का शव, गायब था मासूम का सिर, दादी पर शक

जींद (हरियाणा)। हरियाणा के पानीपत से चार दिन पहले अपहृत पांच महीने के बच्चे का शव जींद में श्योराण कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे का सिर गायब था। पुलिस ने मौके से बच्चे के बाल, हाथों के कड़े और सड़ा-गला शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है। इस दौरान, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रोहतास, रेलवे थाना प्रभारी दलबीर तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही।
हालांकि, पानीपत पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर दादी तथा उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पानीपत निवासी कैलाश ने चार जुलाई को पुलिस में शिकायत की थी कि गांव बिरौली निवासी चंद्रगुप्त उसके पांच महीने के बेटे को उठाकर ले गया है, जिसमें उसकी मां कृष्णा ने भी आरोपी का सहयोग किया है। घटना के दौरान कैलाश और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में चंद्रगुप्त ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे की हत्या कर दी और शव को जींद में फेंक दिया, जिसके आधार पर पानीपत पुलिस ने जींद पुलिस से संपर्क साधा और शव को श्योराण कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास झाड़ियों से बरामद किया। जांच में पता चला कि चंद्रगुप्त बच्चे की दादी के साथ लिव इन में रहता था और किसी बात पर उसकी कैलाश के साथ कहासुनी हो गई थी। बदला लेने के इरादे से उसने कैलाश के पांच महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया।