सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को भी मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी
दिल्लीः लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को धमकी दी है. हस्तीमल सारस्वत को धमकी भरा पत्र जोधपुर में ओल्ड हाई कोर्ट के जुबली चेंबर की कुंडी में मिला है. धमकी में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे का संकेत दिया गया है. उसके बाद एहतियात के तौर पर हस्तीमल सारस्वत के घर पर अब सिक्योरिटी लगाई जाएगी.
वहीं खुफिया पुलिस भी इस मामले में नजर रख रही है. हस्तीमल सारस्वत को भी वैसा ही धमकी भरा पत्र मिला है जैसा सलमान और सलमान के पिता सलीम खान को मिला था.