केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से 200 फीट गहरी खाई में गिरकर 5 साल के बच्चे की मौत
दिल्लीः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी (पालकी) में बैठकर धाम जा रहे 5 साल के बच्चे की खाई में गिरने से मौत हो गई. केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से किसी के खाई में गिरने का यह पहला मामला है. वहीं नेपाली मूल का बताया जा रहा कंडी संचालक घटना के बाद से फरार है.
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला यह पांच वर्षीय बच्चा अपने परिवार के साथ केदारनाथ की यात्रा पर था. आगरा के इस परिवार ने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बच्चे शिवा को धाम तक पहुंचाने के लिए कंडी से पहुंचाने वाले मजदूर की व्यवस्था की थी. वहीं परिवार के बाकी सदस्य घोड़े-खच्चर के जरिये केदारनाथ जा रहे थे.
इसी बीच रास्ते में कंडी में सवार बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जहां चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई. वहीं बच्चे के खाई में गिरने के बाद नेपाली मूल का कंडी संचालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने बच्चे को खाई में गिरा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अब नेपाली मूल के उसे व्यक्ति की खोज में जुटी है.
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह परिहार ने बताया कि हादसा शनिवार को हुआ, जब विजय कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकले थे. शिवा के लिए उन्होंने कंडी की व्यवस्था की थी, लेकिन रास्ते में बड़ी लिनचोली के पास वह कंडी से गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलने पर पुलिस और आपदा राहत बल के जवानों ने खाई से बच्चे का शव निकाला