भारत VS इंग्लैंड LIVE: लंच तक टीम इंडिया की बढ़त 361 रन
दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच का चौथा दिन खेला रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी को 284 रन पर समेटने के बाद भारत ने लंच तक 361की बढ़त ले ली है। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
पहली पारी में शानदार 146 रन बनाने वाले ऋषभ ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा। वह 86 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी रही। उन्हें जैक लीच ने अपना शिकार बनाया। वहीं, श्रेयस अय्यर एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मैथ्यू पॉट्स की शॉट गेंद पर वो पुल करना चाहते थे, लेकिन जेम्स एंडरसन को एक आसान कैच दे बैठे। अय्यर के बल्ले से 19 रन निकले।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 168 गेंद में 66 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले। पुजारा को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा। ब्रॉड की पटकी हुई गेंद को चेतेश्वर पॉइंट की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन वहां खड़े एलेक्स लीस ने आसान सा कैच लपक लिया।
बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में 250+ का टारगेट सिर्फ एक बार चेज हुआ है। साउथ अफ्रीका की टीम ने ये कारनामा 14 साल पहले 2008 में किया था। उन्होंने चौथी पारी में 283 रन बनाए थे और 5 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
ऐसे में बुमराह की सेना के पास यह टेस्ट मैच और सीरीज जीतने का शानदार मौका है। अंग्रेजों को उनकी सरजमीं पर किसी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में हराया था। वर्तमान में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ उस समय टीम के कप्तान थे।