नए IT नियमों का दिखा असर , वॉट्सऐप ने बैन किए 19 लाख से ज्यादा अकाउंट
दिल्ली: वॉट्सऐप की नई मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने मई में यूजर्स की शिकायतों के आधार पर भारत में 19 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया है। मई में वॉट्सऐप को पर 528 शिकायतों की रिपोर्ट मिली थी और 24 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई। इन अपीलों में से 303 अपनी बैन के लिए थीं और अन्य में अकाउंट सपोर्ट, प्रोडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी का मामला था।
इसके पहले वॉट्सऐप ने अप्रैल के महीने में 16 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट और मार्च के महीने में 18.05 लाख अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था। यूजर्स से मिले निगेटिव फीडबैक को देखते हुए अकाउंट्स पर बैन की यह कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि कई साल से हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को अधिक सुरक्षित महौल देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य मॉर्डन टेक्नोलॉजी, डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट के साथ मिलकर प्रोसेस में इन्वेस्ट किया है।
पिछले साल देश में लागू हुए नए IT नियमों के मुताबिक बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (50 लाख से अधिक यूजर्स वाले) को हर महीने अपनी कम्प्लायंस रिपोर्ट को पब्लिश करना होता है, जिसमें वह महीने के दौरान मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की डीटेल्स देते हैं।