UPSC IFS Marks 2021: सफल उम्मीदवारों के मार्क्स जारी, टॉपर श्रुति के 59 फीसदी मार्क्स

यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के मार्क्स जारी कर दिए हैं। यूपीएसससी आईएफएस एग्जाम 2021 में टॉप करने वाली श्रुति ने 59.41 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं। श्रुति ने मेन्स में 1400 में से 794 और इंटरव्यू में 300 में से 216 अंक हासिल किए। यानी श्रुति ने कुल 1700 में से 1010 मार्क्स हासिल किए। सेकेंड टॉपर वर्दराज गांवगर ने मेन्स में 789 और इंटरव्यू में 210 अंक (कुल 999) हासिल किए। वहीं थर्ड टॉपर प्रभंजन रेड्डी ने मेन्स में 781 और इंटरव्यू में 190 (कुल 971) मार्क्स हासिल किए हैं। 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 में इस बार कुल 108 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिसमें 30 अभ्यर्थी जनरल, 14 ईडब्ल्यूएल, 40 ओबीसी, 16 एससी, 08 एससी वर्ग से हैं। परीक्षा परिणाम आईएफएस मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है। मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू जून माह में लिए गए थे।

आपको बता दें कि हर वर्ष यूपीएससी वन सेवा परीक्षा आयोजित करती है। वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होता है। प्रीलिम्स पास करने के बाद आईएफएस की मुख्य परीक्षा अलग आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker