वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का “हॉर्स ट्रेडिंग पर जीएसटी” सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दिल्लीः हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी लगाने की बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जुबान फिसल गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सीतारमण ने हॉर्स रेसिंग को हॉर्स ट्रेडिंग कह डाला। हालांकि फिर जल्दी से उन्होंने अपनी गलती सुधारी और करेक्ट शब्द कहा। लेकिन, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिस पर विपक्षी दलों के नेता वित्त मंत्री की खिंचाई कर रहे हैं। कांग्रेस नेता विनीत पुनिया ने कहा कि हम सीतारमण जी के खरीद-फरोख्त पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं।
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की हालांकि लाइव हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। लेकिन माना जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार का है, जब वित्त मंत्री जीएसटी पर नए करों का ऐलान कर रही थीं। वीडियो में वित्त मंत्री ने हॉर्स रेसिंग को हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) कह डाला।
We welcome @nsitharaman ji’s proposal to impose GST on #HorseTrading.
— Dr Vineet Punia / विनीत पुनिया (@VineetPunia) June 30, 2022
But Hon’ble PM & HM may not allow this anti-BJP tax. 😃 https://t.co/dQaVNz7MaQ
वित्त मंत्री के वायरल हो रहे वीडियो पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार अध्यक्ष पवन खेड़ा ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “मुझे पता था कि निर्मला सीतारमण जी (मतपत्र) से बाहर सोचने की क्षमता रखती हैं।”