उद्धव कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद धाराशिव होगा

दिल्लीः मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक के लिए मुंबई के मंत्रालयल पहुंचे हैं। शिवसेना औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर, उस्मानाबाद को धाराशिव करने का प्रस्ताव पास किया है। उद्धव ठाकरे की ओर से पेश किए इस प्रस्ताव पर एनसीपी और कांग्रेस खुश नहीं बताई जा रही है।  मुंबई हवाई अड्डे का नाम दिनकर बालू पाटिल हवाई अड्डे के नाम पर दिवंगत किसान और कार्यकर्ता पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के नेता और सांसद दिनकर बालू पाटिल के नाम पर रखने का प्रस्ताव कर सकती है। डिप्टी सीएम अजीत पवार और मंत्री छगब भुजबल कैबिनेट की बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।

 कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस ने पुणे का नाम बदलने की मांग की है। कांग्रेस की ओर से पुणे का नाम जिजाऊ नगर करने की मांग की गई। इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से शिवड़ी, नवा शेवा ट्रांस हार्बर ली के रोड का नाम बेरिस्टर ए आर अंतुले नाम रखने और नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम डीवाई पाटिल करने की मांग की गई। कांग्रेस के मंत्री वर्षा गायकवाड़ और असलम शेख मुंबई में चल रही कैबिनेट बैठक से वाक आउट कर गए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker