उदयपुर के आरोपीयो ने पाकिस्तानी दोस्तों से कहा था “कुछ सख्त कदम उठाएंगे और वीडियो भेजेंगे”

दिल्लीः उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी – मोहम्मद रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद – अजमेर शरीफ दरगाह जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें राजसमंद के भीम इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से कन्हैया लाल तेली की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला ले रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि उदयपुर के रियासत हुसैन और अब्दुल रजाक के माध्यम से मोहम्मद पाकिस्तान स्थित चरमपंथी धार्मिक समूह दावत-ए-इस्लामी में शामिल हो गया था और 2013 के अंत तक भारत के 30 अन्य लोगों के साथ पाकिस्तान के कराची का दौरा किया था. उनके साथ उदयपुर के दो अन्य लोग वसीम अख्तरी और अख्तर रजा भी थे. वे 45 दिनों के बाद 1 फरवरी 2014 को भारत लौटे. सूत्रों ने कहा कि मोहम्मद 2013 और 2019 में दो बार सऊदी अरब और 2017-18 में नेपाल भी गया था.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker