वाराणसी: XUV सवार बदमाशों ने यूपी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर किया जानलेवा हमला
दिल्लीः वाराणसी के यूपी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ब्रह्मजीत सिंह गुड्डू पर जानलेवा हमला हुआ है। रिश्तेदार के घर जन्मदिन पार्टी से बाइक से लौट रहे गुड्डू को ओवरटेक करके XUV सवार बदमाशों ने गोलियां चलाईं। गुड्डू ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जवाबी फायरिंग की। उन्होंने दो गोलियां दागीं। किसी तरह खुद को बचाते हुए गुड्डू अपने घर पहुंचे और डॉयल-112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहिया गांव के पास पूर्व छात्रनेता पर हमला हुआ। ब्रह्मजीत सिंह गुड्डू सिंधोरा थाना क्षेत्र के ओदार गांव के रहने वाले हैं। वह 2005 में यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष थे। मंगलवार की शाम वह अपने घर से बाइक से चोलापुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जन्मदिन पार्टी में गए थे। देर रात पार्टी से घर लौट रहे थे कि बाबतपुर मोहाव मार्ग पर नेहियां गांव स्थित एक भट्ठे के पास उनकी बाइक को ओवरटेक कर एक्सयूवी सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में ब्रह्मजीत ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलाईं। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। उधर, ब्रह्मजीत जान बचाकर अपने घर पहुंचे और डॉयल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी। चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा ने कहा कि डॉयल-112 पर गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।