गौरीचक थाना इलाके में मारे गए दो युवकों की पहचान हुई,लूट के साथ हत्या के केस भी थे दर्ज

दिल्लीः पटना के गौरीचक थाना इलाके में डबल मर्डर में मारे गए दो युवकों की पहचान हो गई है। दोनों मृतक अपराधी थे। उनका नाम जितेन्द्र यादव और भूरा यादव था। उनपर हत्या, लूट जैसे अन्य कई धाराओं में केस दर्ज हैं। रविवार देर रात उनकी गोली हत्या कर दी गई और फिर उनके शव खेत में पाए गए थे। पुलिस को शक है कि किसी ने बदले की भावना से दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतक जितेंद्र जहानाबाद के पाली थाना क्षेत्र के गोलबपुर गांव का रहने वाला था। वहीं, भूरा यादव धनरुआ के बहरामपुर का निवासी था। जितेन्द्र पर हत्या-लूट के चार मामले दर्ज थे। जबकि भूरा के खिलाफ 14 केस दर्ज थे। दोनों अपराधियों की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

दोनों का शव फतुहा-उसफा के पास सड़क किनारे बरामां खंधा में पड़ा था। पुलिस का मानना है कि बदले की भावना के चलते यह हत्या हुई है। उनकी हत्या कहीं और हुई होगी और शवों को यहां फेक दिया गया। एसएसपी ने मामले की जांच करने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। फिलहाल अपराधियों का कोई पता नहीं चल पाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker