एकनाथ शिंदे कैंप में खुशी, राज्यपाल से मुलाकात कर सकती है भाजपा, देवेंद्र फडणवीस के आवास पर हुई अहम बैठक
दिल्लीः मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच सुप्रीम कोर्ट से एकनाथ शिंदे को राहत मिली है। जिसके बाद एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर पटाखे जलाकर खुशियां मनाई गईं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी एक्टिव हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर सोमवार की शाम पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई, जहां पर राज्य के भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंद कैंप के विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने से 12 जुलाई तक की राहत दे दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगाई है। ऐसे में माना जा रहा है भाजपा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सकती है। इस मुलाकात में भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी। जिसको लेकर देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में चंद्रकांत दादा पाटिल समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट के संबंध में बयान दिया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा टेस्ट यही है कि जो बागी हैं, जो भाग के गए हैं, जो खुद को बागी कह रहे हैं अगर बगावत करनी होती तो यहां करते, इस्तीफा देते और सामने चुनाव के लिए खड़े रहते। दूसरी फ्लोर टेस्ट तब होगा जब वे मेरे सामने बैठेंगे, मेरी आंखों में देखेंगे और कहेंगे कि हमने क्या गलत किया।