बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान की दिवार गिरने से, 4 की मौत
दिल्लीः मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक गांव में रविवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चों सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राजेश तिवारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर सिलवानी थानाक्षेत्र के चंदन पिपरिया गांव में हुई है।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मकान की दीवार बारिश, आंधी एवं तूफान के बीच सटे हुए कच्चे मकान पर गिर गई, जिससे उसके नीचे खड़े चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए।मतिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मलबे में दबे सभी आठ लोगों को तत्काल सरकारी अस्पताल लाई।
जहां चिकित्सकों ने दो लड़कियों और दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतकों में अखिलेश अहिरवार(22), संध्या अहिरवार (8), आशीष अहिरवार (5) एवं पूनम अहिरवार (14) शामिल हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यहां एक मकान का काम चल रहा था। विश्राम अहिरवार और मुन्नालाल अहिरवार एक झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रहते थे। मुन्नालाल अहिरवार की प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान स्वीकृत हुआ था कच्चे मकान से लगकर आवास योजना के तहत मकान निर्माण किया जा रहा था। शाम के वक्त अचानक बारिश के बीच इस निर्माणाधीन मकान की दीवार कच्चे मकान पर जा गिरी