प्लास्टिक रोल के गोदामों में लगी भीषण आग, 12 घंटे में आग की लपटों पर पाया गया काबू

दिल्लीः राजधानी के समयपुर बादली औद्योगिक इलाके में शनिवार देर रात प्लास्टिक रोल के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में इसने बेसमेंट से लेकर तीसरी मंजिल तक पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जानकारी मिलते ही रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन सहित 23 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन आग की इस घटना के बाद धुएं का गुबार सुबह भी कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था। 

गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन आग बुझाने के दौरान इमारत में धमाका भी हुआ और मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इमारत पूरी तरह से जर्जर हो गई है और इसे खतरनाक घोषित कर दिया गया है। आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस आग लगने कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रही है। इस इमारत में बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल है और इसमें प्लास्टिक रोल के गोदाम हैं। 

प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली और पूरी मंजिल को अपने चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन सहित 23 दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची। इमारत से आग की लपटें निकल रही थी। आग की भयावहता को देखते हुए 13 और दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया। दमकल कर्मियों ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

तेज लपटों को रोबोटिक मशीन से किया काबू 

आग की लपटें इतनी तेज फैल गईं थीं कि उसके लगातार भीषण होने पर दमकलकर्मियों ने रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन को इमारत के सामने लगाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। रोबोट मशीन के साथ दमकल कर्मी पानी की बौछारें डाल रहे थे। आग पर काबू रविवार दोपहर करीब सवा 12  बजे किया जा सका। तलाशी के बाद दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker