चीन के जियांग्शी प्रांत में बाढ़ से लोग भोजन-पानी को तरसे
दिल्लीः जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province) में आई भीषण बाढ़ से 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. प्रांत के कई शहरों में पानी भरा हुआ है और लोग अपने घरों में कैद हैं.
बाढ़ की वजह से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं और फैक्ट्रियों में काम-धंधा रुक गया है. प्रांतीय सरकार का आकलन है कि इस बारिश से राज्य में करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है और लोगों के काम-धंधे छूट गए हैं.
बाढ़ के चलते प्रांत में भोजन और साफ पानी की भी किल्लत हो गई है. लोग बाढ़ के पानी को उबालकर पीने को मजबूर हैं. प्रांत में बारिश फिलहाल बंद हो गई है लेकिन चीनी मौसम विभाग का कहना है कि वहां पर फिर से बरसात के हालात बन रहे हैं.
बारिश और बाढ़ की वजह से प्रांत (Jiangxi Province) के कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है. अधिकतर इमारतें पानी में डूबी हुई हैं, जिनमें कई काफी पुरानी भी हैं. ऐसे में बारिश के दौरान उन इमारतों के गिरने का खतरा बनता जा रहा है.
जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province) में 28 मई से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. प्रशासन के अधिकारी पानी में डूबे लोगों को निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं. अभी तक करीब 1 लाख लोगों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाल लिया गया है.
जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province) के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में आई बाढ़ से करीब 45 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है. साथ ही 50 करोड़ डॉलर का नुकसान हो चुका है. बाढ़ की वजह से प्रांत में मौजूद मीठे पानी की पोयांग झील के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है.