शौर्य और असाधारण वीरता के दम पर अभिनंदन वर्धमान ने ऊंचा किया था भारत सिर
दिल्लीः विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। शौर्य और असाधारण वीरता के दम पर अभिनंदन वर्धमान ने भारत का सिर फक्र से ऊंचा किया था। साल 2019 के दूसरे महीने की 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26-27 फरवरी की आधी रात के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। कहा जाता है कि इस एयरस्ट्राइक में 350 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।
इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल था और एक दिन हवाई संघर्ष में अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। अभिनंदन वर्धमान की वाह-वाही सिर्फ इसलिए नहीं होती है कि उन्होंने एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था बल्कि इसलिए होती है क्योंकि उन्होंने मिग-21 विमान से अत्याधुनिक फाइटर जेट को उड़ाया था।
इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना की तरफ से उनके विमान पर हमला किया गया था। जिसकी वजह से अभिनंदन वर्धमान पाक अधिकृत कश्मीर में जा गिरे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन भारत के कूटनीतिक दबाव की वजह से पाकिस्तान को अभिनंदन वर्धमान को छोड़ना पड़ा।
21 जून, 1983 को जन्में अभिनंदन वर्धमान का भारतीय वायुसेना के साथ पीढ़ियों पुराना रिश्ता है। वह मिग-21 उड़ाते हैं और उनके पिता सिंहकुट्टी वर्धमान मिग-21 उड़ा चुके हैं। सेवानिवृत्त हो चुके अभिनंदन वर्धमान के पिता देश के उन चुनिंदा पायलटों में से एक हैं, जिनके पास 4000 घंटे से ज्यादा तक 40 तरह के विमान उड़ाने का अनुभव हैं। वह करगिल युद्ध के दौरान वायुसेना की मिराज स्क्वाड्रन के चीफ आपरेशंस आफिसर थे। अभिनंदन वर्धमान के दादा भी भारतीय वायु सेना में रहे हैं। ऐसे में राष्ट्र के प्रति निष्ठा और प्रेम अभिनंदन वर्धमान को उनके अपनों से मिला। जिस विरासत को उन्होंने संभाला और शौर्य एवं पराक्रम का परिचय दिया।
अभिनंदन वर्धमान के शौर्य एवं पराक्रम को देखते हुए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानिक किया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान का विमान गिरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि भारत के कूटनीतिक दबाव के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को 60 घंटे बाद रिहा कर दिया था। उनकी बाघा बार्डर के जरिए वतन वापसी हुई थी।