दोस्ताना 2’ में कार्तिक आर्यन को बाहर निकाल इस एक्टर ने की एंट्री, जाह्नवी कपूर संग करेंगे रोमांस
मुंबई : बॉलीवुड में साल 2019 में धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म दोस्ताना 2 का एलान किया था और इस फिल्म का काम भी शुरू हो गया था। लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। इसी वजह से स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद भी अब तक इस कॉमेडी ड्रामा की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है। बता दें, कार्तिक आर्यन इस फिल्म में लीड रोल के रूप में नजर आने वाले थे, जिन्हें मेकर्स ने इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। तो वहीं, अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे लग रहा है कि जल्द ही ये फिल्म एक बार फिर फ्लोर पर आ सकती है। दावा है कि इस फिल्म में अब कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर दूसरे एक्टर ने एंट्री ले ली है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार्तिक की जगह इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अक्षय कुमार नजर आने वाले है। वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में अक्षय कुमार के संग रोमांस करती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का पत्ता कट जाने से अब जाह्नवी कपूर कार्तिक आर्यन के साथ नहीं बल्कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म में रोमांस करती दिखाई देंगी। साथ ही ये भी बता दें कि स्टार कास्ट में बदलाव के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में भी बदलाव देखने को मिल सकते है। जो नई स्टार कास्ट को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे। शुरुआती दिनों में फिल्म दोस्ताना 2 कार्तिक आर्यन का चयन किया गया था। साथ ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन 30 दिनों की शूटिंग के बाद, कार्तिक आर्यन को इस फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था। उस वक्त करण जौहर ने एक बयान दिया था, जिसमें कार्तिक को श्अनप्रोफेशनलश् बताया था।
बता दें, अक्षय और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ साल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना का सीक्वल है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने अहम रोल निभाया था। इस फिल्म के गाने से लेकर सीन्स तक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था, अब देखना होगा की बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल ‘दोस्ताना 2’ से पहले वाला कमाल कर पाते है या नहीं। इसको लेकर आपकी क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।