आज से आम जनता के लिए खोला जायेगा प्रगति मैदान टनल,हर साल 12,400 टन सीओ2 उत्सर्जन होगा कम
दिल्लीः प्रगति मैदान टनल और पांच अंडरपास सोमवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इसका उद्घाटन करने के बाद निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि इसे तैयार करने में कितनी परेशानियां आईं। बताया जा रहा है कि यह टनल लोगों का समय और ईंधन बचाने के साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी लाने का भी कारण बनेगी। अब इसपर द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) ने मुहर लगा दी है।
टेरी के एक विश्लेषण से पता चला है कि प्रगति मैदान एकीकृत सड़क परियोजना हर साल लगभग 12,400 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम कर देगी। विश्लेषण के अनुसार, जो परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट पर आधारित है, यह अनुमान लगाया गया है कि इससे होकर गुजरने वाले वाहन चालकों के औसतन आठ मिनट की बचत होगी। जिससे कुल मिलाकर हर साल 54,90,240 लीटर ईंधन की बचत होगी।