‘अग्निपथ’ स्कीम की सपोर्ट में उतरी कंगना रनौत, कंपल्सरी आर्मी ट्रेनिंग का दिया उदाहरण

दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत देश और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर हमेशा ही बहुत मुखर रही हैं। अब धाकड़ फेम एक्ट्रेस ने अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर अपनी राय रखी है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अग्निपथ स्कीम के बारे में लिखा है और बताया है कि किस तरह दुनिया के तमाम देशों में अपने यहां आर्मी ट्रेनिंग कंपल्सरी कर रखी है।

कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इजराइल जैसे तमाम देशों ने अपने यहां युवाओं के लिए आर्मी ट्रेनिंग कंपलसरी कर रखी है, हर कोई अपनी जिंदगी के कुछ साल सेना को देकर वो अनुशासन और राष्ट्रभक्ति जैसे जीवन के मंत्र सीखते हैं, और साथ ही वो ये महसूस कर पाते हैं कि सीमा पर रहकर अपने देश की सुरक्षा करने का मतलब क्या होता है।’

कंगना रनौत ने लिखा, ‘अग्निपथ अपना करियर बनाने, रोजगार पाने या पैसा कमाने से कहीं ऊपर की चीज है।’ कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में खुलकर केंद्र सरकार की स्कीम का समर्थन किया है और लिखा, ‘पुराने वक्त में हर किसी को गुरुकुल जाता था और ये बिलकुल इसी तरह की चीज है। बस इस बार आपको ऐसा करने के पैसे मिल रहे हैं।’

कंगना रनौत ने लिखा, ‘ड्रग्स और पबजी में बरबाद हो रहे युवाओं की एक तादात को इस दिशापरिवर्तन की जरूरत है। सरकार को इस तरह के फैसले लेने के लिए तारीफें मिलनी चाहिए।’ मालूम हो कि अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं को सेना में सिर्फ 4 साल तक काम करने का मौका मिलेगा। इसके बाद 75 प्रतिशत जवानों को कंपलसरी रिटायरमेंट दे दिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker