रेपो रेट बढ़ने के बाद 17 बैंको ने महंगा किया लोन, लोन दर में 0.9% तक इजाफा
दिल्ली: महंगाई पर काबू पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 4 मई को रेपो रेट में 0.40% की बढ़ोतरी की थी। इसके असर से लोन और जमा की दरों में बराबर बढ़ोतरी होनी चाहिए थी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। कर्ज महंगा करने में तो बैंकों ने दरियादिली दिखाई, लेकिन जमा दरें बढ़ाने में मुट्ठी बंद रखी। दैनिक भास्कर ने देश के टॉप बैंकों के होम लोन रेट और फिक्स्ड डिपॉजिट रेट की पड़ताल की। इसमें सामने आया कि रेपो रेट में 4 मई की पहली बढ़ोतरी के बाद से अब तक 17 बैंक अपने होम लोन को महंगा कर चुके हैं, जबकि जमा की दरों में 11 बैंकों ने ही इजाफा किया है। इसमें भी, लोन की दरों में इजाफा करने वाले बैंकों ने 0.50 से 0.90% की बढ़ोतरी की है, जबकि फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में 0.10 से 0.35% की ही बढ़ोतरी की गई है।
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने होम लोन दर में 0.40% बढ़ोतरी की है, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट की सिर्फ निचली दर में इजाफा किया है, वह भी 0.20% का। प्राइवेट बैंकों में ये अंतर और ज्यादा है। होम लोन में एक्सिस बैंक ने 0.95%, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने 0.90% और HDFC ने 0.85% की बढ़ोतरी की है। जबकि इन बैंकों ने FD की दरों में सिर्फ 0.15% या 0.20% का इजाफा किया है।