लखनऊ:अनजान लड़को ने CCTV के सामने फेके घरो में बम, लोगो में दहसत का माहौल

दिल्लीः गुड़ंबा में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक घर की कॉल बेल बजाई। महिला कमरे से निकल कर छज्जे पर पहुंची तभी बाइक सवार बदमाश मुख्य गेट पर बम फेंक कर भाग निकले। धमाका होने से लोग दहशत में आ गए। महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकीपुरम निवासी विनीता सिंह के मुताबिक खाना खाने के बाद वह परिवार संग घर पर ही थी। रात करीब 10.30 बजे कॉल बेल बजी थी। वह कमरे से बाहर निकल कर छज्जे पर पहुंची थी। जहां उन्हें सात युवक गेट के बाहर खड़े नजर आए।

अनजान लड़कों को देख विनीता ने उनसे पूछताछ की थी। तभी बदमाशों ने मेन गेट पर बम फेंक दिया। धमाका होने से वह डर गईं थीं। मोहल्ले वाले भी धमाके की आवाज सुन कर बाहर आ गए थे। लोगों को जुटते देख बदमाश बाइक पर बैठ कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के मुताबिक विनीता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज में कुछ संदिग्ध युवक नजर आए हैं। जिन्हें पुलिस तलाश रही है। वहीं, पीड़िता के मुताबिक उनकी या परिवार की किसी से रंजिश नहीं है। बम फेंके जाने से पूरा परिवार दहशत में है।

वर्चस्व की लड़ाई में बम मारकर हमला करने वाले दो आरोपित छात्रों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से दो देसी बम भी बरामद हुए है। सभी आरोपित निजी कॉलेज के छात्र हैं। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि केटीएल सर्विस सेंटर के पास से बमबाजी की घटना में शामिल बीबीडी गोयल फेस-1 मूल पता गोरखपुर के कैण्ट कूड़ाघाट निवासी सौरभ नायक उर्फ काजू व बीबीडी सिल्वर इन अपार्टमेंट मूल पता बलिया के सुखपुरा निवासी आनन्द सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker