ब्राजील में भारी बारिश से 106 की मौत , मचा कोहराम
दिल्ली: ब्राजील में लगातार मूसलाधार बारिश ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को ये आंकड़ा 106 हो गया और 10 लोग अभी भी लापता हैं। हालांकि लापाता लोगों की तलाश की जा रही है। ब्राजील में भारी बारिश से हालात बद से बदतर हो रहे हैं।
6000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्राजील से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो प्राकृतिक तबाही का जीता-जागता सबूत हैं ।